WHO WE ARE ?
सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (शीएट) भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर मुर्दहा बाजार से एक किलोमीटर पश्चिम ग्राम गहनी में स्थित है। पूरे देश में शिक्षा के विकास की गति तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में विकास तुलनात्मक ढंग से कमत्तर रहा है, विशेषकर पूर्वांचल का ग्रामीण क्षेत्र तो बहुत ही पीछे रहा। शिक्षा के प्रसार का सपना लिए श्री जगदीश नारायण सिंह जी ने अपनी स्व० माता जी सरस्वती देवी की स्मृति में सरस्वती ट्रस्ट की स्थापना की। अपने सपने को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से श्री जगदीश नारायण सिंह ने अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र (ग्राम गहनी) में सन् 2002 में इस संस्था की आधारशिला रखकर ग्रामीण अंचल में स्नातक स्तर की शिक्षा का प्रबन्ध किया। रोजगारपरक शिक्षा की आवश्यकता का अनुभव करके सन् 2004 में बी.एड. एवं बी.पी.एड. के पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ किया सन् 2010 में स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में सबसे पहले बी. टी. सी. को मान्यता प्राप्त कर वाराणसी के बड़े महाविद्यालयों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया।
जन आवश्यकताओं को महसूस करते हुए गहनी कैम्पस में ही बी-फार्मा पाठ्यक्रम का संचालन सन् 2007 में प्रारम्भ हुआ। इसके साथ ही सन् 2008 में वाराणसी के बाबतपुर क्षेत्र में इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कालेज की स्थापना हुई। अपने संकल्प के प्रति ढृढ़ प्रतिज्ञ श्री सिंह ने 2011 में पॉलिटेक्निक कालेज की शुरुआत की। 2013 में बी. कॉम. (वाणिज्य संकाय) तथा एम.ए. (समाजशास्त्र, गृहविज्ञान हिन्दी, भूगोल, मनोविज्ञान) की मान्यता लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय निरन्तर प्रगतिशील है।