Director’s Message
निदेशक की कलम से
यूँ तो महाविद्यालयीन शिक्षा के पहले हमारे विद्यार्थी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर चुके होते हैं किन्तु अनेक कारणों की वजह से उनकी आंतरिक शक्तियों का बाह्य प्रकटीकरण पूर्ण रूप से नहीं हो पाता, जिन्हें पूर्ण करने हेतु सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय प्रतिबद्ध है। जहां से हमारे विद्यार्थी महाविद्यालय में आते हैं। उन्हें सही दिशा-निर्देश देना ही हमारा सर्वोच्च लक्ष्य है। हमारी युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति की मर्यादा को भुला कर किसी दूसरी तरफ निकल रही है। मानवीय मूल्यों की उपेक्षा कर रही है. जबकि वही हमारी संस्कृति का आधार हैं। उपरोक्त गुणों को पुर्नस्थापित करना ही हमारे महाविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उच्च शिक्षा और तकनीकी नवाचार एवं शोध साथ साथ चलने वाली प्रक्रिया है, जो शिक्षा का प्रमुख आधार है। उच्च कोटि के अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ समस्त पाठ्य सहगामी/पाठ्येत्तर गतिविधियों का संचालन हमारी विशेषता है। जिसके अंतर्गत साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, खेलकूद आदि कार्यक्रम वर्ष पर्यंत संचालित होते रहते हैं फलस्वरूप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, स्वस्थ एवं आनंददायी वातावरण में हो और वे समाज/राष्ट्र के निर्माण हेतु आत्मविश्वास के साथ तैयार हो जाए, अपनी अनंत ऊर्जा का सदुपयोग कर सके।
उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ..
समस्त आंतरिक शक्तियों का
वाह्य प्रकटीकरण ही शिक्षा है।
– महात्मा गांधी
निदेशक
नवीन कुमार सिंह
सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय
गहनी, आयर-वाराणसी